बीकानेर ।ओम एक्सपेस न्यूज-बीकानेर के लोगों में 21 तारीख से लेकर अब तक हालात काफी ठीक है लेकिन एक दिन छोड़कर एक दिन लोगो को बाहर निकलना पड़ रहा है। जबकि पुलिस समझाइस आदि करके अपना काम कर रही है ऐसे में जस्सूसर गेट, कोटगेट ,के ई एम रोड़ ,मॉर्डन मर्कट
इत्यादि सब सुने नजर आ रहे है ऐसे में कही कही पर तो ये भी देखने को मिल रहा है कोई सो रहा है भूखा तो किसी पास 4 से 5 डब्बे है खाने है खाने के प्रॉपर लिस्टे जो राज्य सरकार के अंदेशानुसार बनवाई जा रही है ।वो कैसे भोजन देंगे या कैसे नही इस बात का पता नही कोई कोरोना के टीवी के जरिये चैनल, पोर्टलों के जरिये इंटव्यू दे रहे है तो कोई कैसे कोई कैसे ऐसे में बीकानेर की वार्ड नम्बर दो की पार्षद भी है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक से जुड़ी हुई महिला सुधा आचार्य है जो खुद अपने लोगो के युवाओ द्वरा वार्डो में टीम बनवा रही है।
जो वास्तविक रूप से लोगो को खाने की आवश्यकता हो जैसे काफी मजदूर वर्ग रोज आटा, सब्जी ले जाकर खाना बनाने वाले परिवार काफी है ।तो वो भूखे न सोए उनका बीड़ा डॉ सुधा आचार्य पार्षद वार्ड नम्बर 2 जब सुधा आचार्य से बात हुई तो आचार्य ने बताया की में अपने वार्ड की लिस्ट तो नगर निगम को देने के लिए आदेश आये सो मेने भीजवा दिए वैसे मेरे वार्ड के लोगो के लिए घर खुला है वो कभी भी आकर अपनी समस्या बता सकता है।बस एक बात ध्यान में रहे ये संकट की घड़ी केवल राजस्थान में नही पूरे भारत मे नही पूरे विश्व स्तर की महामारी है इससे निपटने के लिए जो लोग हमें बार बार समझाइस कर रहे है वो अपने खुद के लिए नही कर रहे वो आपके स्वास्थ्य को लेकर कर रहे है।
बता दे कि सुधा आचार्य वार्ड पार्षद बनने से पहले ही एक अच्छी समाज सेविका एव एक अच्छी शिक्षक के रूप में इनका नाम अग्रणी रहा है। एक साहित्यकार भी है डॉ.आचार्य पूर्ण परिवार की जिम्मेदारी के साथ समाज की जिम्मेदारी अब एक जनप्रतिनधि के तौर पर वार्ड पार्षद की जिम्मेदारी कम नही होती लेकिन एक अच्छी नेता समाज सेविका केंसी होती है उसका आज ही पता चल पाया है।जो बगेर निस्वार्थ लोगो की सेवा में लगे हुए है और आपने वाट्सप नम्बर के जरिये लोगो को मसज भीजवा रही है। डॉ.सुधा आचार्य कोई भुखा ना सोए अगर कोई ऐसे है तो उनकी लिस्ट बनाकर देवे।
ओम एक्सप्रेस से बात – चित
सुधा आचार्य वार्ड नम्बर 2 -जी मेंम आप जो ये खाने पीने का समान रेडीमेट पैक करवा रहे जी नही ये खाने का समान जिसमे रोटी सब्जी पूड़ी सब्जी एव अचार के पैकेट है वो सब हम खुद हाथों से तैयार करके अखबार में पेकिंग करके डोर टू डोर दे रहे है।उन्होंने समस्त लोगों से निवेदन भी कर रहै है ।आप खाना भर पेट खाये बाकी किसी भी प्रकार से आप अतिरिक्त पैकेट लेते हो उसे दूसरे दिन काम में लेते हो तो भी गलत है ओर नही लेकर फेंकते हो तो भी गलत आप भोजन करने के बाद जो भी डिब्बा अख़बार है।उसे सड़क पर न फेंकर डस्टबिन में डाले और जब तक व्यस्था सूचारु नही होती तब तक ऐसे ही खाने की व्यवस्था चलती रहेगी