बीकानेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं द्वारा अब अब तक मुख्यमंत्री सहायता कोष और जिला स्तर पर बने सहायता कोष में 60 लाख से अधिक की राशि जमा करवाई गई है। अब तक 4 लाख से अधिक परिवारों स्वास्थ्य का परीक्षण करवा लिया गया है। यह बात गौतम ने रविवार को नगर विकास न्यास कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता व एप्प लाॅंचिंग के समय पर बताई।
जिला कलक्टर (रसद) ने बताया कि अप्रैल माह के गेहूं का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है । यह वितरण एपीएल और बीपीएल दोनों ही परिवारों को निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में गेहूं सहित अन्य खाद्य पदार्थ की किसी तरह की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी बात की जानकारी लेने के लिए संबंधित अधिकारियों के दूरभाष नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं, जैसे ही कोई जानकारी प्रशासन स्तर पर लेनी हो तो तत्काल संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर बात कर प्राप्त की जा सकती है।
गौतम ने बताया कि कास्तकारों को फसल काटने के लिए अपने खेत तक जाने की अनुमति है। इसके लिए सम्बन्धित तहसीलदार को आवेदन कर इसकी अनुमति ली जा सकती है। इसी तरह पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध करवाने के लिए जो वाहन विभिन्न जिलों से आ रहें, उन पर भी किसी तरह की रोक नहीं है।
भीखराम चांदमल ग्रुप ने दिए 2 लाख 51 हजार की सहायता राशि
रविवार को भीखराम चांदमल ग्रुप के आन्नद अग्रवाल ने 2 लाख 51 हजार राशि का चैक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम का भेंट किया। ग्रुप के आन्नद अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के इस संकट के समय और भी कोई सामाजिक सरोकार का दायित्व सौंपा गया तो उसे भी निभाया जाएगा।