ओम एक्सप्रेस ब्यूरो
भिवानी, । सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला में किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की।
सांसद ने कहा कि मौजूदा स्थिति में जिला में अन्य प्रदेशों व जिलों से आने वाले हर नागरिक की पहचान करना जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल की स्थिति में और भी अधिक सावधान होने की जरूरत है।
सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि सामान्य अस्पताल में चार वेंटीलेटर मुहैया करवाए जाएं और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
धर्मबीर सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला में मौलवियों से संपर्क किया जाए और यह पता लगाए कि हर साल में जमात में कितने लोग जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए जमात के प्रकरण के बाद और भी अधिक सावधान होने की जरूरत हैं। सांसद ने कहा कि भिवानी जिला में अन्य प्रदेशों में हजारों की संख्या में युवा ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं, ऐसे में उन पर नजर रखना जरूरी है।
इसी प्रकार से मुस्लिम देशों में यहां से बड़ी संंख्या में लोग अपना व्यवसाय करते हैं, यदि वे फिलहाल यहां आते हैं तो उनके स्वास्थ्य का पूरा चैकअप किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में जो शेल्टर होम बनाए गए हैं, वहां पर लोगों का स्वास्थ्य चैक करना जरूरी है। सांसद ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा जिला में हर गांव में जरूरतमंद लोगों की पहचान की जाए ताकि उन तक खाद्य सामग्री की मदद पहुंच सके।
सांसद ने ऐसे बहुत से लोग हैं, जो सडक़ों के किनारे झुज्गी-झोपड़ी में रहते हैं या बेघर हैं, उनकी भी पहचान जरूरी है। सांसद ने कहा कि खाद्य सामग्री का उपलब्ध होना ही पर्याप्त नही है, बल्कि उसका सही ढंग से वितरण होना भी जरूरी है।
उपायुक्त अजय कुमार ने सांसद को बताया कि ऐसे सभी लोगों पहचान प्रशासन द्वारा जन प्रतिनिधियों के सहयोग करवाई है और उनके लिए राशन का पूरा प्रबंध किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी सरपंचों के पास भी लिखित में पत्र भेज दिए गए हैं और वहां से पूरी मदद मिल रही है।
सांसद ने सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र भारद्वाज का निर्देश देेते हुए कहा कि कोरोना संभावित के अलावा खांसी-जुकाम आदि मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जाए। इस पर सिविल सर्जन ने बताया कि सामान्य अस्पताल के अलावा सभी निजी अस्पतालों में भी इसके लिए फ्लू कॉर्नर स्थापित करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक विदेश से 461 लोग आए हैंं। कोरोना संक्रमण से संभावित सात लोगों के सेंपल लिए गए हैं, जिनमें एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है।
वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जिला भिवानी में नियुक्त किए गए रीपू दमन सिंह ढि़ल्लो आईएएस ने सिविल सर्जन को मोबाईल डिस्पेंसरी का प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा को जन वितरण प्रणाली के तहत पात्र व्यक्तियों को समय पर राशन मुहैया करवाने के निर्देश दिए।