-शहर के गरीब ,असहाय, विकलांग,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों लोगो को दोनों समय का भोजन उनके घरों तक करा रहे उपलब्ध ।

बीकानेर ,ओम एक्सपेस ब्यूरो-कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉक डाउन हैं। बीकानेर नगर-निगम के उप -महापौर राजेन्द्र पंवार के नेतृत्व दान -दाताओ भामाशाह के माध्यम से मानव सेवा में भरपूर सहयोग कर मिशाल पेश कर रहे हैं। गठित टीम के द्वारा बीकानेर शहर के गरीब ,असहाय, विकलांग,गरीबी रेखा से जीवन नीचे जीवन यापन करने वालों को दोनों समय का भोजन उनके घरों तक उपलब्ध कराया जा रहा हैं।भोजन के पैकेट 2500 दिये जा रहे हैं।

श्री राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में गठित दलों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरण का कार्य घर-घर जा कर किया जा रहा हैं।उक्त सेवा कार्य 27 मार्च से निरंतर चल रहा हैं।इस सेवा को जो प्राप्त किया हैं उसके द्वारा काफी प्रशंसा भी की जा रही है।इस टीम में किशन गहलोत,किशन तंवर,मनमोहन गहलोत,बजरंग लाल तंवर,मनीष गहलोत,कुलदीप तंवर ,हनुमान तंवर,पूनम गहलोत,नारायण गहलोत,बजरंग तंवर,बजरंग कच्छवा,किसन कछवा,बंद मूडी सेवा समिति के राकेश वतरा, सांवर भल गहलोत,सुरेन्द्र सरसावा, भगीरथ गहलोत,चेतन गहलोत,रितेश गहलोत,जितेंद्र गहलोत सहित भामाशाह के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।