– महाजन पुलिस ने पीछा कर ग्रामीणों की मदद से दबोचा
बीकानेर ।महाजन कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में कर्फ़्यू के चलते जिले की सीमा पर अरजनसर में लगाये गए पुलिस नाके को 3 बाइक सवार युवक भाग निकले। महाजन पुलिस ने पीछा कर ग्रामीणों की मदद से दो युवकों को पकड़ लिया जबकि एक की तलाश जारी थी।
जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ की तरफ से तीन अलग-अलग बाइक पर आए युवकों को महाजन पुलिस ने अरजनसर में लगाये नाके पर रोकना चाहा तो तीनों युवक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले। पुलिस ने युवकों का पीछा करते हुए ग्रामीणों को भी सूचना दी। पुलिस ने एक युवक को बडेरण व एक को भीखनेरा में ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। बाइक भी बरामद कर ली।
समाचार लिखे जाने तक तीसरे युवक की तलाश जारी थी। तीनों लखूवाली के बताए जा रहे है।