PM Cares Fund

-मुकेश पूनिया-
बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। महिला जुकाम व श्वांस की रोग से ग्रसित थी। महिला की मौत के बाद चिकित्सकों ने इसकी कोरोना वायरस की जांच कराई। जांच रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए। महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। कोरोना से महिला की मौत की खबर फैलते ही शहर में दशहत का माहौल कायम हो गया है। एतिहात के तौर पर पुलिस ने महिला के मकान सहित आस पास के इलाकों को सील कर दिया है। मृतक महिला की रिपोर्ट पोजिटिव हरकत में आये शासन प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें सीएमएचओं की अगुवाई में देर रात ही उस क्षेत्र में पहुंच गई जहां मृतक महिला रहती थी।

सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में शुक्रवार शाम को एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उसके रिश्तेदारों व संपर्क में आए 25 जनों को सुबह पांच बजे पीबीएम अस्पताल के क्वारेंटाइन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस महिला की मौत ने बीकानेर के चिकित्सका व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। संभवता यह पहला ही मामला होगा जब रिपोर्ट से पहले ही मरीज की मौत हो गई है। साथ ही चिकित्सकों को यह भी समझ नहीं आ रहा है कि अब करना क्या है क्योंकि इस बीमारी से मरने वालों के लिए गाइडलाइन ही अलग है। बताया जाता है कि तब्लीगी जमात से संपर्क रखने वाला मृतक महिला का पति पिछले इंदौर जाकर आया था,विगत दिनों बीकानेर आये तब्लीगी जमात के लोग के साथ उसका मस्जिद मे आना जाना था,मृतका के घर परिवार के अन्य लोग भी तब्लीगी जमात के संपर्क थे। महिला की मौत के बाद चिकित्सा विभाग की टीम एतिहात के तौर पर महिला के परिवार और उनसे संपर्क रखने वालों की कड़ी से कड़ी जोड़ कर चिकित्सी जांच में जुटी है। इस बीच प्रदेशव्यापी स्तर लॉकडाउन बढने की खबर से शहरवासियों में आंशका के बादल गहरा गये है।

रातों रात ही करवा सुपुर्दे खाक
पीबीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक महिला मरीज की शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार महिला को आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा था। उसकी स्वाइन फ्लू की जांच कराई गई थी जो नेगेटिव आई थी। शुक्रवार शाम को मौत होने के बाद चिकित्सकों ने उसकी कोरोना की जांच कराई। उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। इसके बाद महिला के शव को घर ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस चालक तैयार नहीं हुआ। संक्रमित महिला की मौत के मामले में चौंकाने वाली खबर यह भी है कि पीबीएम होस्पीटल में शुक्रवार की रात दौराने इलाज उसकी मौत हो जाने के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने उसका शव सुपुर्दे खाक कर दिया। हालंाकि प्रशासन का दावा है कि मृतका के शव का अंतिम संस्कार कोरोना आपदा की एडवाइजरी के तहत किया गया है,अंतिम संस्कार में जो बीस लोग शामिल थे उनको भी आईसोलेट कर दिया गया है,सूत्रों ने बताया है कि कोरोना संक्रमित मृतक महिला के अंतिम संस्कार में गाईडलाइन की पालना नहीं की गई है। कायदे से मेडिकल और पुलिस टीम की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया जाना था। इसके अलावा भी कोरोना से महिला की मौत और उसके अंतिम संस्कार से जुड़े इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे है।