प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते हुए 500 से अधिक कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने अपने घरों से टेलीफोन के द्वारा अपने क्लाइंट्स एवं अपने क्षेत्र में रहने वाले अन्य परिवारों से संपर्क स्थापित कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना बीमारी के चलते हुए अधिक से अधिक आर्थिक मदद देने के लिए अपील करेंगे इसके लिए सीए प्रकोष्ठ ने राजस्थान में संभाग के अनुसार संयोजक बनाए हैं।
जयपुर में सीए सुनील मोर
जोधपुर में सीए महेश गहलोत
कोटा में सी ए एल आर जैन
भरतपुर में सीए अतुल मित्तल
अजमेर में सीए नटवर शारदा
बीकानेर संभाग में सीए नितिन व्यास
उदयपुर संभाग में सीए आशीष शर्मा
सीए विजय गर्ग में बताया बताया कि सभी संभागों के अध्यक्ष को कहा गया है कि अपने-अपने जिला अध्यक्ष एवं जिले की सीए प्रकोष्ठ की टीम के माध्यम से वह अपने अपने क्लाइंट्स एवं उस क्षेत्र में रहने वाले अन्य परिवारों से टेलीफोन पर संपर्क कर पूर्णा बीमारी के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में अधिक से अधिक राशि देने की अपील करें उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य से कम से कम सो रुपए देने की अपील करें इस प्रकार यदि 50000 परिवारों से अधिक सीए प्रकोष्ठ अपने साथियों के साथ अपील करता है और वह लोग सब सहयोग करते हैं तो प्रदेश में मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना महामारी को रोकने के लिए आर्थिक सहयोग हो सकेगा एवं इस अपील में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा
इसके साथ ही सीए प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने क्लाइंट्स एवं उनसे जुड़े हुए व्यापारियों से यह भी अपील करेंगे कि समय रहते ही सरकार के भुगतान ओं का तुरंत भुगतान किया जाए जिस कारण सरकारी खजाने में किसी तरह के वित्त की कमी नहीं आए।

इस अवसर पर सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीए विजय गर्ग ने कांग्रेसी ए प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को एक मेल एवं एसएमएस के द्वारा भी इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं एवं इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार के द्वारा जो सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं उसकी भी प्रशंसा की है एवं सीए प्रकोष्ठ के द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि वित्तीय संकट के समय सब पदाधिकारी मिलकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में अधिक से अधिक सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे