बीकानेर, 6 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लगे एरिया मजिस्ट्रेट और संबंधित थाने के थाना अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अगर किसी व्यक्ति को बीमारी के चलते दवा की आवश्यकता है तो।
उसे दवा उपलब्ध करवाई जाए ।इसके लिए क्षेत्र के रहने वाला व्यक्ति एरिया मजिस्ट्रेट और थाना अधिकारी को दूरभाष पर अपनी दवा के बारे में जानकारी दे सकता है। उसे घर पर ही दवा उपलब्ध करवा दी जाएगी। किसी भी सहायता के लिए आमजन कंट्रोल रूम मैं संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जीरो 151 -2220602 है। उन्होंने बताया कि नया शहर थाना का दूरभाष नंबर 0151- 222 6128 तथा संबंधित अधिकारी का नंबर 95 30 4 14122 है। इस क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट रिया केजरीवाल उपखंड मजिस्ट्रेट बीकानेर के मोबाइल नंबर 95991 59 656 है । कोतवाली थाना का दूरभाष नंबर0151- 222 6127 पर संपर्क किया जा सकता है .यहां मोबाइल नंबर 95304140 73 है। इस थाना क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट चंद्रभान सिंह भाटी का मोबाइल नंबर 94 144 93101 है। सदर थाना के दूरभाष नंबर 0151- 222 6125 तथा मोबाइल नंबर 95304 14308 है। पुलिस थाना सदर के एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा के मोबाइल नंबर 9667738170 है। इसी प्रकार कोटगेट थाना क्षेत्र के दूरभाष नंबर 0151- 2226126 तथा मोबाइल नंबर 95304 14015 पर संपर्क कर अपनी समस्या बताई जा सकती है। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट प्रेमाराम परमार का मोबाइल नंबर 9414108987 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।