जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)।जिले के चकाई प्रखंड में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना में दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।लॉकडाउन में हुई अगलगी की घटना पीड़ित परिवार के लिए काफी कष्टदायक है।पहली घटना बोंगी पंचायत के गादी गांव में हुई।जहां चुनचुन मंडल के घर में अचानक आग लग जाने से घर में रखा चावल,दाल,आलू,गेहूं, कपड़ा,बर्तन,मवेशी का चारा सहित घर का सारा सामान जल गया।चुनचुन की पत्नी जमनी देवी ने बताया कि पति सूरत में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना के बाद खाने के लाले पड़ गए हैं।घर में कुल छह सदस्य हैं।पीड़ित परिवार के पास न तो रहने के लिए घर बचा है और न ही खाने के लिए अनाज।पीड़ित परिवार ने सीओ से आपदा मद से तत्काल मदद देने की मांग की है।
दूसरी घटना परांची पंचायत के गादी गांव में साधु राय के घर अचानक आग लग जाने से 10 क्विंटल धान,पांच क्विंटल गेहूं,पांच क्विंटल चावल,तीन क्विंटल आलू,10 हजार नकद सहित 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई।काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।पीड़ित परिवार काफी गरीब है और खेतीबारी कर गुजर-बसर करता है।पीड़ित परिवार ने सीओ से मदद की गुहार लगाई है।तीसरी घटना रामचंद्रडीह गांव में घटी। प्रो. महेन्द्र राय के पुआल के पुंज में आग लग जाने से एक हजार पुंज जलकर राख हो गया।उन्होंने बताया कि मवेशियों को खिलाने के लिए पुआल रख था।