जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)।जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी मुख्य बाजारों को सैनिटाइज करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।उन्होंने कहा कि इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष और स्वास्थ्य केंद्र सहयोग करेंगे।बताते चलें कि वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से जिलाधिकारी ने मंगलवार को कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए तैयारी की समीक्षा की।इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने निर्देश दिया कि 20 मार्च के बाद नई दिल्ली,महाराष्ट्र,तमिलनाडु,चेन्नई से आने वाले 450 लोगों का फिजिकल जांच चिकित्सक द्वारा कराकर उसकी जानकारी चक्षु एप पर अपलोड की जाए।इसके साथ ही पूर्व में आने वाले लोगों की भी निरंतर जांच प्रक्रिया जारी रखते हुए जानकारी अपलोड करना है।उन्होंने बताया कि जिले से 23 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।जिलाधिकारी ने पंचायत में स्थापित आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती लोगों की जानकारी भी एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया हैं।उन्होंने बताया कि राहत कैंप व आइसोलेशन सेंटर पर खर्च के लिए सभी अंचलाधिकारी को आवंटन राशि भेज दी गई है।
उन्होंने व्यय की नियमानुकूल निकासी व अभिलेख संधारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राहत कैंप में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण करने वाले जनवितरण प्रणाली दुकानों पर विशेष निगरानी रखना है और अनियमितता करने वालों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करना है।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,बाल विकास परियोजनापदाधिकारी,थानाध्यक्ष,कार्यक्रम पदाधिकारी सहित प्रखंड मेंटर के साथ तैयारी की समीक्षा की।इस दौरान अपर समाहर्ता संजय प्रसाद,डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर मौजूद थे।