जयपुर। राज्य में 129 नगर निकाय के आम चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त रामलुभाया ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसके साथ ही प्रदेश के इन निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
आयुक्त रामलुभाया ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव के लिए एक अगस्त को लोक सूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त रखी गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 अगस्त को की जाएगी तथा अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 8 अगस्त तक वापस ले सकेंगे। 9 अगस्त को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि राज्य के निकाय चुनाव के अंतर्गत मतदान 17 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना सभी नगरपालिका क्षेत्र मुख्यालयों पर 20 अगस्त को प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगी। अध्यक्षीय पद के लिए 21 अगस्त एवं उपाध्यक्ष के पद के लिए 22 अगस्त निर्वाचन तिथि रखी गई है। सभी निकायों में मतदान ईवीएम के जरिए करवाया जाएगा।
रामलुभाया ने बताया कि इन 129 निकायों के आम चुनाव कराने के लिए 20 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। सूची प्रकाशन के अनुसार इस बार निकायों के चुनाव में 37 लाख 12 हजार 316 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 19 लाख 35 हजार 09 पुरूष एवं 17 लाख 77 हजार 260 महिला एवं 47 अन्य मतदाता हैं। सबसे ज्यादा अजमेर जिले में 5 लाख 43 हजार 833 मतदाता एवं सबसे कम बांसवाड़ा जिले में 7 हजार 642 मतदाता हैं।
आयुक्त ने बताया कि सभी निकाय क्षेत्रों में मतदान ईवीएम के जरिए करवाया जाएगा। 31 जिलों की 129 नगर पालिका (जिनमें तीन नव गठित नगरपालिका सम्मिलित हैं) चुनाव में कुल 3351 वार्डों के लिए 4302 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक मतदान केंद्र पर सामान्यतया 1400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस नगर निकाय चुनाव के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की गई है। आयुक्त ने बताया कि 129 नगर निकाय चुनाव के साथ ही 3 वार्डों में भी उपचुनाव होंगे, जहां कुल 2 हजार 466 मतदाता हैं। इनमेंं अजमेर जिले की ब्यावर में वार्ड नंबर 9, बाड़मेर जिले के बाड़मेर में वार्ड नंबर 28 और हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ में वार्ड नंबर 9 शामिल है।
रामलुभाया ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कानून एवं व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए जाएंगे। चुनाव के दौरान कमजोर वर्ग एवं महिला वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि वे बिना किसी दबाव के निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
कांन्फ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अशोक जैन ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के साथ ही दो ग्राम पंचायतों के भी आम चुनाव करवाए जाएंगे। इसमें जयपुर जिले की पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत बस्सी एवं जालौर जिले की पंचायत समिति सायला की ग्राम पंचायत थलवाड़ में आम चुनाव करवाया जाएगा। इसके लिए भी चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन दोनों पंचायतों के पंच/सरपंच के चुनाव ईवीएम के माध्यम से करवाए जाएंगे।
इस चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि इन दो ग्राम पंचायतों के आम चुनाव के लिए 1 अगस्त को लोक सूचना जारी की जाएगी। 12 अगस्त को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा सकेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी की कार्यवाही की जाएगी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस चुनाव में सरंपचों को प्रचार-प्रसार के लिए करीब 4-5 दिन का समय भी मिल जाएगा। मतदान 17 अगस्त को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर ही करवाई जाएगी तथा उप सरपंच का चुनाव अगले दिन 18 अगस्त को किया जाएगा। इन पंचायतोंं में मतदान ईवीएम के जरिए करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पहचान के लिए कुल 19 फोटो दस्तावेजों को अनुमोदित किया है। कांन्फ्रेंस में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनिल गुप्ता, आयोग के सहायक सचिव धारा सिंह मीणा सहित निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।