बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया जहां पूरा देश एक ओर कोरोना वायरस जैसी महामारी से पीड़ित है और केंद्र, राज्य सरकारें व जिला प्रशासन जरूरतमंदों को जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने में एकजुट होकर प्रयासरत है वहीं इसी क्रम में ‘मैसर्स सुंदरलाल डागा परिवार ‘ने इस घोर आपदा के समय प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के भाव से जिला प्रशासन को एक लाख ग्यारह हजार का चेक सौंपा।

साथ ही डागा परिवार द्वारा मुरलीधर, नाल गांव छोटी व बड़ी, सालासर, कावनी,कोडमदेसर, गोलवी, चांदी, कोटडी, गुड़ा, सांखला फांटा आदि क्षेत्रों में 10 से 12 टन आटा, सब्जी, नमक आदि उपलब्ध करवाया गया है । साथ ही डागा परिवार द्वारा 500 आदमी सुबह व 500 आदमी शाम का खाना विश्वकर्मा भवन सुथारों के मोहल्ले भोजन वितरण की व्यवस्था की गई है । और शाम को रेलवे स्टेशन व सुबह व शाम सेटेलाइट अस्पताल में खाने की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जा रही है ।