जिला मजिस्ट्रेट शहरवासियों निषेधाज्ञा का पालन करने की अपील
बीकानेर, 10 अप्रेल। जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौत्तम ने शुक्रवार को निषेधाज्ञा क्षेत्रों का फ्लैग मार्च किया, साथ ही उन्होंने लॉक डाउन क्षेत्रों में लोगों को समझाइश की कि वे अपने घरों में रहकर कानूनी निर्देशों की पालना करें ।
फ्लैग मार्च के जरिए जो लोगों को इस संकट के समय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा व उनकी जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध है इस बात का संकेत देते हुए जा रहे थे। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, सीओ सिटी सुभाष व यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए।
—–