अम्बाला। टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा के डायरेक्टर जनरल अजीत बालाजी जोशी, डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन केके कटारिया, प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबाला सिटी राजीव सपरा व उनकी टीम जिन्होंने आज अंबाला के प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट संदीप सचदेवा की प्रेरणा से जिला बार संघ अंबाला के सहयोग से न्यायिक परिसर में एक सैनिटाइज करने वाली टनल लगवाई।
आज के अवसर पर अतिरिक्त जिला व सेशन जज श्री कृष्ण कांत, बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश गांधी, बार के सचिव रोहित गर्ग, उप प्रधान संदीप चौहान, मोहित सहगल,महाराज सिंह, मनीष कश्यप, दलित चिल्हर, गौरव राजपूत, गौरव ढींगरा के अलावा और भी कई अधिवक्ता गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए प्रिंसिपल राजीव सपरा व एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार जहां पर लोगों का बहुत संख्या में आना जाना है, ऐसे सभी स्थानों पर सैनिटाइज करने की मशीनें जनहित में लगानी है।
इसी काम को आगे बढ़ाते हुए डायरेक्टर जनरल टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा ने अपने पूरे विभाग की टीम के साथ इस पर काम शुरू किया और उसी स्कीम के तहत हरियाणा के अंबाला में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की टीम ने मिनी सचिवालय में जहां पर न्यायिक व्यवस्था है, में जाने के रास्ते पर एक ऐसी मशीन लगाई।

सपरा ने बताया कि संदीप सचदेवा ने यहां पर टनल लगाने के लिए उनको प्रेरित किया था और बताया कि जब सभी प्रशासनिक कार्यालय बंद हैं, तब भी न्यायिक परिसर में ड्यूटी के दौरान काम चल रहा है। यहां एक सैशन जज और एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रोज ड्यूटी देते हैं। ऐसे में अब भी सैंकड़ों की तादाद में न्यायिक परिसर में नित्य प्रति लोगों का आना-जाना बना हुआ है तो इस वक्त ऐसी एक मशीन की जरूरत सबसे ज्यादा वहां पर थी।
इस बारे में जिला बार संघ ने भी हामी भरी और बार के सचिव रोहित गर्ग और उप प्रधान संदीप चौहान ने भी समय की नजाकत और जरूरत को देखते हुए संदीप सचदेवा की प्रेरणा से जो यह मशीन जिला बार संघ ने पॉलिटेक्निक अंबाला के सहयोग से न्यायिक परिसर में लगवाई, उसके लिए जिला बार संघ के रोहित गर्ग, संदीप चौहान, अमरीश गांधी आदि सभी वकीलों ने एडवोकेट संदीप सचदेवा के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।

राजीव सपरा और हरियाणा टेक्निकल एजुकेशन के डायरेक्टर अजीत बालाजी व श्री के के कटारिया जी और संदीप सचदेवा एडवोकेट का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ऐसी एक मशीन जिला बार संघ अंबाला के सहयोग से न्यायिक परिसर जो मिनी सेक्ट्रिएट का हिस्सा है, में लगवा कर जनहित का जो कार्य किया है, उसके लिए सभी लोग उनके आभारी रहेंगे।