रोहतक, 12 अप्रैल। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों के अध्यक्षों तथा संकायों के अधिष्ठाताओं की ऑनलाइन बैठक ली तथा विद्यार्थियों को ई-लर्निंग सपोर्ट बारे फीडबैक ली।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए ई-पाठ्य सामग्री अवश्य उपलब्ध करवाएं। साथ ही, उनके मनोवैज्ञानिक परामर्श का कार्य भी प्रशस्त करें। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रत्येक पेपर के लिए एसाइनमेंट भी दिए जाएं। प्रयास किया जाए कि समयबद्ध ढंग से असाइनमेंट को पूरा करवाने का प्रयास किया जाए। कुलपति ने स्टूडेंट्स फीडबैक भी एकत्र करने की हिदायत विभागाध्यक्षों को दी।
निदेशक, आईक्यूएसी प्रो. मुनीष गर्ग ने स्टूडेंट फीडबैक, एलुमनाई फीडबैक, एम्प्लयायर फीडबैक भी इंटर्नल क्वालिटी के उद्देश्य से संकलित करने की बात कही। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप राणा समेत फैकल्टी डीन्स तथा विभागाध्यक्षों ने अपने इनपुट्स बैठक में दिए।