मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाॅकडाउन पर जो फैसला प्रधानमंत्री करेंगे, वही हिमाचल प्रदेश में लागू होगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि लाॅकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार शाम वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात कही।
जयराम ठाकुर ने कहा कि गत शनिवार को प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाद किया था। इस दौरान सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सुझाव था कि लाॅकडाउन ही कोरोना से निपटने का कारगर माध्यम है और इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को भी प्रधानमंत्री के आगामी आदेश का इंतजार करना होगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
उन्होंने राज्य में कोरोना के मामलों पर संतोष जताते हुए कहा कि बीते दो दिन से प्रदेश में कोई नया मरीज नहीं आया है। कोरोना के कुल 32 मामले सामने आए हैं, जिनमें 12 ठीक हो चुके हैं। 15 का उपचार चल रहा है और यह उम्मीद है कि वो भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मचारियों का भी आभार जताया।
हिमाचल प्रदेश शिमला।