दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने त्रिवेणीगंज एसडीओ विनय कुमार स्थल पर पहुंचे।
बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस – जिले के त्रिवेणीगंज के भूरा गाँव मे कोरोना योद्धा डॉ जेपी यादब का अंतिम संस्कार विधिवत किया गया, इस दौरान अनुमंडल प्रशासन के द्वारा दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई एसडीओ विनय कुमार स्थल पर पहुँच कोरोना योद्धा डॉक्टर जेपी यादव को नमन किया और उनके परिजनों को ढाढस बढ़ाया, मालूम हो कि इस दौरान सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अंत्येष्टि कार्य सम्पन्न किया गया। बताया गया कि डॉक्टर को मुखाग्नि उनके 11 वर्षीय पुत्र ने दिया , डॉक्टर के मौत से परिजन सहित ग्रामीण और उनके चाहने वाले मर्माहत और गमगीन है। लोगों ने कहा कि इनकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकती।।
बतादें की दिल्ली में ड्यूटी से वापस अपने आवास कार खराब हो जाने के कारण साइकिल से लौट रहे डॉक्टर जेपी यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके शब को उनके पैतृक गांव त्रिवेणीगंज के भूरा गाँव लाया गया जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।