– अब मुलाजिमों की एसपी तक पहुची शिकायत

-शहर के नजदीक लगते गांव की घटना,
बिना महिला कॉन्स्टेबल के 10 पुलिस कर्मियों ने रात्रि 1 बजे घर पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

-जबरन घर में घुसकर बदसलूकी करने पर सीआईए के खिलाफ एसपी को दी शिकायत
हिसार,16 अप्रैल। हिसार शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में 13 अप्रैल की देर रात्रि 1 बजे पुलिस का हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।किसी पेशेवर मुजरिम की तलाश में बिना तस्दीक व सटीकता के पुलिसकर्मियों ने घर पर धावा बोल दिया।पुलिसकर्मियों द्वारा एकाएक इस तरह की नाटकीय घटना करने की शिकायत अब एसपी गंगाराम पुनिया के कार्यालय तक पहुंच गई है।एसपी की गैरमौजूदगी में कम्प्लेंट ब्रांच में इन पुलिसवालों के खिलाफ शिकायत दी गई है।इस शिकायत के अनुसार दर्शना (बदला हुआ नाम) ने कहा की 13 अप्रैल की रात्रि 1 बजे 2 गाड़ियों में भरकर सिविल वर्दी में 10 पुलिसकर्मी उनके घर जबरन आ धमके।उन सबने शराब पी रखी थी और खुद को सीआईए टीम बताया।

आते ही पुलिसकर्मियों ने घर मे मोजुद सब लोगों के

फोन छीन लिए और जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्रता की तथा महिलाओं के हाथ पकड़े।परिजनों द्वारा विरोध जताने पर पुलिसकर्मियों ने डराने के लिए अपने पिस्टल व डंडे दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिला दर्शना (बदला हुआ नाम) जो पेशे से प्राइवेट नर्स है से आजादनगर के नरेंद्र नामक व्यक्ति के बारे में 2 घँटे घर पर ही कड़ी पूछताछ की।आरोप है की पुलिसकर्मियों ने नरेंद्र नाम के व्यक्ति का नाम,पता व फोन नम्बर दिखाकर पूछताछ की ओर कहा की नरेंद्र ने 2 मर्डर कर रखे है पुलिस को उसकी तलाश है।महिलाओं द्वारा बार-बार स्पष्टीकरण देने पर भी पुलिसकर्मी नही माने।दर्शना ने पुलिस को बताया कि उसके अस्पताल में नरेन्द्र नामक युवक इलाज के लिए आता था।इसलिए उसे जानती है।लेकिन उसने कोई मर्डर कर रखा है यह उसे नही पता। 2 घँटे की पूछताछ के बाद पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
वहीं अब चौकने वाली बात यह रही कि पुलिस ने जिस व्यक्ति का नाम व फोन नम्बर लेकर महिलाओं को टॉर्चर किया उनके साथ वह व्यक्ति खुद (नरेन्द्र) एसपी कार्यालय में पेश हुआ।परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चिंता जाहिर की है और एसपी से मांग करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर रात्रि में बिना परमिशन घर में घुसने, जातिसूचक गालियां देने वाले तथा हथियार दिखाकर महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

नरेंद्र खुद पहुंचा एसपी कार्यालय
कहा आज तक न तो पुलिस घर आई ओर न ही उनका कोई फोन आया है

जिस आजादनगर वासी नरेंद्र का नाम व फोन नम्बर के सहारे पुलिस ने मर्डर केस में महिलाओं से पूछताछ की वह व्यक्ति खुद एसपी गंगाराम पुनिया के कार्यलय में पेश हुआ।सामुहिक शिकायत में उसने आरोप लगाया कि उसे अब कोई पुलिस का फोन नही आया है और न ही पुलिस उसके घर आई है।एकदम 2 मर्डर केस में पुलिस द्वारा मेरा नाम जोड़ देना चौकानें वाला है।नरेन्द्र ने कहा कि वो अमन पसन्द व्यक्ति है।तथा किसी भी ऐसे मामले में उसका कोई लेना देना नही है।पुलिस जब भी बुलाएगी वो हाजिर हो जाएंगे।
एसपी गंगाराम से जांच बैठाने की मांग
वांछित अपराधी की धरपकड़ के लिए किसी के भी घर में पुलिस का घुस जाना सवालिया निशान खड़ा करता है।गांव में इस तरह की घटनाओं से व्यक्ति की समाज में बेइज्जती भी होती है।शिकायतकर्ताओं ने एसपी से इस मामले में जांच बैठाकर कानून का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।