सुधांशु कुमार सतीश

भागलपुर । विभिन्न राज्यों में मिले सुमन सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश प्रारम्भिक माध्यमिक शिक्षक संघ (BPPMSS) के निःस्वार्थ सेवा भाव के सामाजिक कार्यो के लिए मिले सम्मान से सुमन सोनी ने कोरोना के दूसरे चरण के लॉक डाउन में खुद की परवाह न करते हुए जनता की सेवा के लिये खड़े रहने के लिये भागलपुर ,भीखनपुर स्थित वार्ड 36 के मुंशी सहित (8) सफाई कर्मी भाई, बहनो को तिरंगा वस्त्र और अंग वस्त्र ओढ़ा कर अपने सम्मान को इनके नाम समर्पित किया। और हर माह के अपने बेतन से 5 % और अपने पति के पेंशन से 5% की राशि से कुछ राशि की भी इन कर्मियों की मदद की।और सफाई कर्मी भाई और बहनो को कोरोना के विरुद्ध लड़ने के लिये जागरूकता की कुछ जरूरी बातें भी बताई।सम्मान पाकर इनके चेहरे की वो हंसी ,खुशी देख सुमन सोनी भी खुश हो रही थी। सुमन सोनी कहती है इन भाइयों के आत्मसमर्पण सेवा भाव से ही हम नगरवासी सपरिवार सुरक्षित हैं।जैसा कि ज्ञात हो पिछले मार्च माह के बेतन से भी शाहकुंड निवासी टीपू यादव की माँ के दाह संस्कार के लिये सुमन सोनी ने 5000 की राशि एवम राहत सामग्री से मदद की थी ।

जैसा कि सब जानते है जब भी शहर में कोई भी आवदा,विपदा आयी है तो सुमन सोनी के परिवार हमेशा अपने इनकम से मदद को तैयार रहते है। इनके इन्ही निःस्वार्थ सेवा भाव के लिये सुमन सोनी को कई राष्ट्रीय व कई अंतरराष्ट्रीय अवार्डों से नवाजा जा चुका है।