जोधपुर/ राजस्थान के जोधपुर में एक और कोरोना के मरीज की मौत हो गई है. यह जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव के दूसरे मरीज की मौत है. मरीज को माइनर हार्ट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में टेस्ट के बाद उसे पॉजिटिव पाया गया. शहर के खेतानाड़ी क्षेत्र में रहने वाले 54 वर्षीय इस अधेड़ को माइनर हार्ट अटैक आने के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कुछ दिन पूर्व भर्ती करवाया गया था।
54 वर्षीय मरीज को आया था माइनर हार्ट अटैक
मरीज की जांच के दौरान उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद उसे मथुरादास माथुर अस्पताल के कोरोनावायरस वार्ड में भर्ती करवा दिया गया. इलाज के दौरान उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन गुरूवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पहले भी यहां हो चुकी है कोरोना से एक मौत
जोधपुर के खेतानाडी क्षेत्र में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित किसी व्यक्ति की शहर में यह दूसरी मौत है. इसके पूर्व प्रताप नगर में रहने वाले वृद्ध की मौत हो गई थी. वृद्ध की जांच की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई और उनमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी.
डेडबॉडी का निस्तारण शुक्रवार को होगा
बीती रात को अधेड़ की मौत की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन ने मृतक के शरीर को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के लिए निर्धारित विशेष मोर्चरी में रखवा दिया. प्रशासन मृतक के शरीर का निस्तारण शुक्रवार को करेंगे!