– स्वास्थ्य विभाग में हडकंप
अनूप कुमार सैनी
नई दिल्ली । कोरोना को लेकर पूरी दिल्ली में लॉकडाऊन है। वहीं ऐसे समय में दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोरोना को लेकर सील हो रहे हॉट स्पॉट इलाके में ही एक साथ 35 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संभवतः यह शायद पहली बार हुआ है कि दिल्ली में कोरोना को लेकर सील हो रहे हॉट स्पॉट में ही इतने मरीज कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं।
चिंता : हॉट स्पॉट होने के बाद भी लोग हुए संक्रमित
गुरु रविवाद मार्ग की गली नंबर 26-27 में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद इस इलाके को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए 14 तारीख को सील कर दिया गया था। इसी दौरान यह किरयाणा दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब वह इलाके में राशन सप्लाई करने के दौरान कई लोगों के संपर्क में आया। इसके संपर्क में आने वाले लोग इस बीमारी की चपेट में आते चले गए।
प्रशासन इन सभी लोगों के घरों का पता लगा रहा है। जिसके बाद अब इस बात की संभावना है कि आने वाले दिनों में प्रशासन यहां कुछ और गलियों को सील कर सकता है। यहां से मिल रही जानकारी के अनुसार एक दो अन्य गलियों में तीन चार मरीज मिले हैं, इस कारण प्रशासन एहतियात के कारण उन गलियों को सील कर दिया जा सकता है।