जोधपुर। एक सप्ताह से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में दूध की किल्लत हो गई है। दूध लेने लोग बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने डेयरी से 7 गाड़ियां सप्लाई के लिए लगाई हैं। इधर, कुछ शरारती तत्व दूध के बदले में सिक्कों और नोट पर थूक लगाकर दे रहे हैं। इससे डेयरी कर्मचारियों में खौफ है। उदयमंदिर, नागौरी गेट, गुलाब सागर क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या देख कई जगह बेरिकेड्स लगा दिए गए।

इससे दूध की किल्लत बढ़ गई है तो प्रशासन ने सरस डेयरी प्रबंधन की गाड़ियां इन कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में भेजनी शुरू की। इधर, कुछ शरारती तत्वों ने 500 के 4 नोट थूक लगाकर दिए। कुछ लोग मुंह में सिक्का डालकर दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि हम थूक लगाने को मना करते हैं तो बिना पैसे दिए दूध ले जा रहे हैं। सदरबाजार थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया, हाथीराम का ओडा इलाके में डेयरी स्टाफ से दूध देने के दाैरान मुंह से 200 का नोट निकाल कर देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

12 से ज्यादा पॉइंट पर 45 मिनट खड़ी रहेगी सात गाड़ियां
कमिश्नरेट के 7 थाना क्षेत्र में करीब 4500 लीटर दूध की सप्लाई के लिए 7 गाड़ियां लगाई गई हैं। ये 12 से ज्यादा पॉइंट पर 45 मिनट खड़ी रहेंगी। हाथीराम का ओडा, कुचामन हवेली, मछली मार्केट, मेड़ती गेट, उदयमंदिर थाना, रावत होटल के पीछे, गुलाब सागर और गुलाब सागर बच्चा, उम्मेद चौक, अजय चौक, विजय चौक, महावतों की मस्जिद, बागर चौक, नागौरी गेट थाना, सिटी पुलिस, पुंगलपाड़ा और सोजती गेट चौकी पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। सुबह 7 से 12 बजे तक सप्लाई होती है।

थूक लगे नोट-सिक्के की शिकायत पुलिस से की है
शाम को एक शख्स पनीर लेने आया। 56 रुपए कीमत की जगह उसने 50 का नोट दिया और 5 व 1 का सिक्का मुंह से निकाल कर दिया। हमने मना किया तो विरोध करने लगा। ऐसे सिक्के हम कैसे लेंगे? ऐसी घटनाएं खूब हो रही हैं। -पंकज तिवारी, इंचार्ज, डेयरी सप्लाई कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र
पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में है।