जयपुर- 21 अप्रैल । फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बतलाया फोर्टी द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यकारिणी समिति की मीटिंग में व्यापारियों को राहत प्रदान करने हेतु लिए गए निर्णय अनुसार मार्च माह के टी.डी.एस. जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढाकर 15 जून करने के लिए माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को पत्र प्रेषित किया गया ।
फोर्टी अतिरिक्त महामंत्री अभिषेक शर्मा ने बतलाया पिछले कुछ दिनों से लगातार व्यापारियों द्वारा टी.डी.एस की अवधि बढ़ाने को लेकर सुजाव प्राप्त हो रहे थे, चूँकि सरकार ने Tds रिटर्न जमा कराने की तिथि बड़ा दी थी पर Tds देरी से जमा कराने पर 9% ब्याज का प्रावधान किया गया था। अतः फोर्टी ने लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को राहत देने हेतु माननीय वित्त मंत्री महोदया को पत्र प्रेषित कर अवधि को 15 जून तक बढ़ाने की अपील की है ।