बीकानेर।आज हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पालघर में साधुसंतों की नृशंस हत्या के विरोध में जिला कलेक्टर के मार्फ़त राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सुपुर्द किया गया। जिसमें मांग की गई कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्टट्रैक कोर्ट बना कर 7 दिन में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
इसके अलावा जेठानंद व्यास ने जिलाधीश को कई जरूरतमन्द व्यक्तियों को राशन सामग्री नही मिलने का मामला उठाया। शैलेष गुप्ता ने कहा कि प्रशासन द्वारा दिया गया नम्बर 2226031 पर लोगो को सही जवाब नही दिया जा रहा है जिससे लोगो मे भय व्याप्त हो गया है। वही मंच के अनिल पुरोहित ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कर्फ़्यू है वहां से निकल निकल मुस्लिम समुदाय के लोग दूसरे मोहल्ले में आ रहे है जिनकी रोकथाम आवश्यक है।
जिला कलक्टर ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।