बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस-सुपौल मे बेखोफ अपराधियो ने एक बार फिर राघोपुर पुलिस को खुली चुनोती देते हुए एक गैस ऐजेंसी के स्टाफ को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।चार कि संख्या मे दो अपाची सवार अपराधियों ने राघोपुर के गणपति गैस एजेंसी पर गोली बारी कर उनके स्टाफ मनोज कुमार को गोली मार दी ।जिसके बाद उसके पास 60 से 70 गैस की बिक्री का जमा रुपैये लगभग 70 से 75 हजार रुपैये को लूट कर चलते बने।घटना के बाद घायल स्टाफ मनोज कुमार को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घायल स्टाफ के साथ काम करने वाले एक युवक ने बताया कि 2 अपाची से 4 अपराधी यहां पहुँचे।फिर उनलोगों ने गैस लेने की बात कही ।
जिसके बाद वो लोग कुछ देर तक एजेंसी के पास ही घूमते रहे।जैसे ही घायल स्टाफ मनोज पानी पीने के लिए निकला उसे गोली मारकर सारा पैसा लुट कर चलते बने।इस दौरान अपराधियो ने एक गोली स्टाफ को मारने के बाद 2 हवाई फायरिंग भी की।जहां से पुलिस ने 2 खोखा भी बरामद किया है।घटना के बाद राघोपुर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।हालांकि राघोपुर पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया ।