शिविर में 56 लोगों ने किया रक्तदान
हर्षित सैनी
रोहतक । स्थानीय हिसार रोड़ स्थित पुरानी आईडीसी कॉलोनी में आज सूर्या नगर सेवा समिति व वार्रियर्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 56 यूनिट रक्त एकत्रित करके पीजीआईएमएस को भिजवाया गया।
रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर सैनी व सुनील हुड्डा रहे। यह जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत अत्री ने बताया कि वे पिछले 29 दिनों से नि:शुल्क भोजन व राशन पहुंचाने के अभियान से जुड़े हुए हैं। जिसके तहत शहर की गरीब श्रमिकों को भोजन व राशन की मदद की जा रही है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव देवेन्द्र चहल व डॉक्टरों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तथा रक्तदानियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। शिविर के आयोजन में सुनील हुड्डा, चांद मोखरा, जगबीर, जोगिन्द्र कोच, विकास पाली, राजू पंडित, सुनील, परविंदर शर्मा, आकाश, संदीप, कपिल, मनोज, मुकेश,
अशोक, पवन, रविन्द्र आदि का विशेष सहयोग रहा।