

मेघवाल ने अपने संदेश में सच्चे जनसेवक के नाते संपूर्ण मनोयोग से बीकानेर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया ।
मेघवाल ने कहा कि बीकानेर की पहचान विश्वव्यापी है, हमे मिलकर इस पहचान को और सुढृढ़ बनाना है।
मेघवाल ने कोविड-19 से लड़ने में भी सभी की हिस्सेदारी की सरहाना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया ।
मेघवाल ने सभी से आमजन से शासन- प्रशासन के निर्देशों को मानने व शारीरीक दूरी का पालन करने का भी आग्रह किया।
सभी ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सही समय पर सही निर्णय लेकर पूरे देश की कोरोना से रक्षा के कदम की प्रशंशा की ।


सुझावों के क्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने निम्न सुझाव रखे-
1. बीकानेर में मिनरल्स जैसे पोटाश, जिप्सम आदि की बहुत संभावनाएं हैं यदि इस दिशा में कार्य किया जाए तो इससेे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी।
2. बीकानेर क्षेत्र में पर्यटन की भी संभावनाएँ काफी है- इससे बीकानेर की पहचान और सुढृढ़ होगी व रोजगार की भी संभावनाएँ बढ़ेगी।
3. बीकानेर के प्राचीन मोनूमेंटस का सरंक्षण किया जाए, जिससे बीकानेर की ऐतिहासिक- सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखा जा सके।
4. बीकानेर को शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में भी माॅडल की तरह विकसित किया जाए, जिससे क्षेत्र की प्रतिभाएं बीकानेर में ही रहें, पलायन नहीं करें एवं क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें।
मेघवाल ने सभी को आश्वास्त किया कि उनके जीवन का एक ही ध्येय है बीकानेर क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास।
