

जैसलमेर।सरहदी जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र के भारत-पाक सीमा क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक व्यक्ति को सीमा
सुरक्षा बल ने पकड़ कर उसे नाचना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना अधिकारी
रमेश ढाका ने बताया कि क्षेत्र की शैतान हिल पोस्ट के पास शुक्रवार को
संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए जाने पर एक व्यक्ति को बल के जवानों ने पकड़ा और दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे उसे नाचना थाना लाए। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सुभाष है तथा उड़ीसा राज्य के गंजाम जिले के का ढोगांव का निवासी है। ढाका ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के
पास दो थैले थे जिसमें कपड़े तथा कुछ नगद राशि थी
अन्य किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।


संदिग्ध से पूछताछ जारी है। इस दौरान विभिन्न
खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि भी नाचना थाना पहुंचे तथा उन्होंने भी
संदिग्ध से पूछताछ शुरू की।शनिवार को संदिग्ध से सयुंक्त पूछताछ की गयी,
पूछताछ में को विशेष जानकारी नहीं जुटा पाए, गौरतलब है कि पूर्व मेंभी कई बार सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है।


