बीकानेर।बीकानेर नगर की सफाई चाक चौबंद बनाने की कवायद में जुटे सफाई कर्मियों का आज सुबह वार्ड नंबर 59 उस्ता बारी रोशनी घर वाली गली मे सभी मोहल्ले वासियो ने सफाई कर्मचारियो को समानित किया सीनियर नर्स पार्वती व्यास द्वारा सफाई कर्मी सुभाष की पत्नी के लिए साड़ी भेंट की बाकी सफाई कर्मचारियो को भी साफा पहनाकर फुल माला पहनाकर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौके पर वार्ड नंबर 59 के पार्षद दुर्गाशंकर व्यास भी मौजूद रहे पार्षद ने कहा इस महामारी कोरोना बीमारी से लड़ते हुए इन सफाई कर्मचारियो ने अपनी जान जोखिम मे डालकर पुरे शहर को साफ रखना ये भी बहुत बड़ी बात है।

मोहल्ला निवासी सुशील माली

ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए खतरे को दरकिनार कर अपने कर्तब्य नर्विहन में जुटे इन कर्मियों से लोगों को सीख लेनी चाहिए जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉक डाउन घोषित कर सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशदिए गए हैं।

इसके चलते लोग खुद को घरों में रहने के बाद सुरक्षा को लेकर परेशान है वहीं नगरीय क्षेत्रों में सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य नर्विहन में लगे हुए है इस संकट की घड़ी में सफाई कर्मी पूरे मनोयोग से जनसेवा कर रहे है सभी देश वासियों निवेदन है अपने मोहल्ला या कॉलोनी मे जो भी सफाई कर्मचारी आते उनका सम्मान करे आज के कार्यक्रम मे नथमल सुथार विजय कुमार आचार्य महेश आचार्य भंवर जोशी गिरीश व्यास गोपाल जी आचार्य मदन जी आचार्य नंदू जी माली द्वारकादास जी जोशी व सभी मोहल्ला वासी मौजूद रहे।