बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस-जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज प्रतापगंज सड़क मार्ग में सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे एक काले रंग की पल्सर पर सवार दो अपराध कर्मियों ने कोरोना कार्य में लगी एएनएम रंजू कुमारी को हथियार दिखाकर कान की दो सोने की बाली और अट्ठारह सौ रुपये लूट लिया। घटना की जानकारी देते हुए एएनएम के पति संधू कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी एएनएम रंजू कुमारी औरलाहा पंचायत के भोटभंगा गांव में सोमवार को कोरना सर्वे कर मेरे साथ बाइक से वापस अनुमंडलीय अस्पताल लौट रही थी, जहां उसे सर्वे की रिपोर्ट अस्पताल को सौंपना था। संधू कुमार ने बताया कि वे लोग जब ल हर्निया बादुर चौक से 1 किलोमीटर आगे बढ़े तो उसी समय एक काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवकों ने उन्हें पीछे से आवाज लगाकर कहा कि आप का टायर पंचर हो गया है।

जैसे ही उसने पंचर देखने के लिए बाइक को रोका तो दोनों पल्सर पर सवार युवक उसके आगे आकर उनका मोबाइल छीनने लगे। इस हाथापाई में मोबाइल सड़क पर गिर गया और उसका स्क्रीन भी टूट गया। बाद भी दोनों बदमाशों ने हथियार के बल पर गाली गलौज करते हुए एएनएम रंजू कुमारी के कानों की सोने की दोनों बाली और पर्स लूट लिया। पर्स में 18 सौ रुपए रखे थे। संधू कुमार ने बताया कि घटना के बाद ही वे तत्काल पत्नी सहित स्थानीय थाने आए, जहां उन्होंने थानाध्यक्ष से अपनी आपबीती सुनाई। थानाध्यक्ष ने छानबीन करने और मौके पर पुलिस भेजने की बात कही।