बीकानेर वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉक डाउन के चलते करणी औद्योगिक क्षेत्र मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ की प्रेरणा से
प्रिंस इंडस्ट्रीज के सुनील अग्रवाल व सचिन भाटिया की तरफ से 5 अप्रैल 2020 से रोज सुबह शाम 300 सौ मजदूरों व जरूरत मंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करवाने का कार्य चल रहा था जो सोमवार को संपन हो गया है इसके अलावा जरूरतमंत व्यक्तियों को जीवनोपयोगी भोजन व मजदूरों मे 5- अप्रेल से आज तक मे
25 हजार राशन किट वितरित किये गए थे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष हेतराम गौड़ को सूचना मिली की करणी औद्योगिक क्षेत्र मे मजदूरों के परिवार तक खाने की व्यवस्था पहुंच नही रही थी इसी को देखते हुए प्रिंस इंडस्ट्रीज के सुनील अग्रवाल को इस बाबत अवगत कराया तो उन्होंने सुबह शाम 300 सौ परिवार को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया साथ मे राशन कीट भी वितरण किये गये।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारी सचिव जयदेव शर्मा
संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा
कोषाध्यक्ष रवि पुरोहित मंडल प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी महावीर सिंह चारण मखनलाल अग्रवाल विनोद भोजक राजेश गोयल गोपीकिशन गहलोत घनश्याम लखाणी सुरेंद्र पटवा वेदप्रकाश अग्रवाल रविंद्र जोशी रोहित कच्छावा श्रीलाल व्यास शिवचरण शर्मा महेंद्र अग्रवाल शांतिलाल अग्रवाल व सभी ने प्रिंस इंडस्ट्रीज के सुनील अग्रवाल व सचिन भाटिया को कोरोना जेसी महामारी बीमारी के बीच जो खाना खिलाने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया