

जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)।जिले के नगर थाना क्षेत्र के गारो नवादा गांव में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई।मृत बालक की पहचान मुकेश कुमार मिश्रा के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दोपहर में आसमान में बादल छाने के बाद अंकित अपने मवेशी को लाने घर से कुछ दूर बहियार गया था।इसी दौरान तेज गर्जन के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा है।


अंकित दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। स्वजन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया।मुखिया शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रित को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की राशि दी गई है। आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।
