-किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है. सीएम गहलोत ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्र में 3 मई बाद भी छूट नहीं दी जाएगी. सीएम गहलोत ने कहा कि इन क्षेत्रों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. सीएम गहलोत नहीं चाहते है कि एक महिने की तपस्या व्यर्थ जाएं, हालांकि ग्रीन जोन में राहत दी जाएगी. साथ ही राजस्थान की आर्थिक सेहत भी सुधारी जाएगी

:-सीएम गहलोत ने किया ट्वीट-:
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर डॉक्टरों, स्वास्थकर्मी और स्वच्छता कर्मचारियों की सराहना की. उन्होंने लिखा कि देश में कोरोना के रोगियों के मामले में राजस्थान की रिकवरी दर बेहतर है. यह सब हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, डेडिकेशन और कमिटमेंट का नतीजा है. मेरी यही प्रार्थना है कि देश में सभी रोगी ठीक हों जाएं. इसके साथ गहलोत ने लिखा कि केंद्र से कहा है कि राजस्व घाटे का सामना कर रहे राज्यों को जीएसटी मुआवजा और सीएसटी क्लेम तुरंत प्रदान करें. राज्यों पर आर्थिक दबाव है।

-:संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में:-
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं. यहां 861 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं. इसके अलावा जोधपुर में 447 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 189, अजमेर में 135, टोंक में 131, भरतपुर में 110, नागौर में 117, बांसवाड़ा में 63, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 35 मरीज मिले हैं. वहीं दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 7, धौलपुर में 9, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में सबसे कम 1 संक्रमित मिला है।