– सरसों व गेंहू की खरीद जारी
हर्षित सैनी
रोहतक, । गत सोमवार तक जिला रोहतक में चार मंडियों में 8918 मीटिक टन सरसों की खरीद की गई है तथा जिला मेंं 12 मंडियों व खरीद केन्द्रों में अभी तक 58,275 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद भी की गई है। सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल तथा गेंहू को न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।
उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि जिला में गत 15 अप्रैल से हैफैड द्वारा चार मंडियों रोहतक, महम, सांपला व कलानौर में सरसों की खरीद की जा रही है। रोहतक मंडी में अब तक 813 मीट्रिक टन, महम मंडी मंंडी में 2815 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 1649 मीट्रिक टन तथा कलानौर मंडी में 3641 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है।
उन्होंने गेंहू खरीद के संदर्भ में बताया कि काहनौर खरीद केन्द्र में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 2718 मीट्रिक टन, कलानौर मंडी में हैफेड द्वारा 6866 मीट्रिक टन, किलोई खरीद केन्द्र में हैफेड द्वारा 3134 मीट्रिक टन, लाखनमाजरा खरीद केन्द्र में हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 5089 मीट्रिक टन, चिड़ी खरीद केंद्र में हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 388 मीट्रिक टन, मदीना खरीद केन्द्र में हैफैड द्वारा 3609 मीट्रिक टन, महम मंडी में कुल 10248 मीट्रिक टन में से हैफेड द्वारा 6444 मीट्रिक टन एवं हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 3804 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में कुल 13953 मीट्रिक टन में से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 8141 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 5334 मीट्रिक टन एवं हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 478 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में कुल 8973 मीट्रिक टन में से हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 8973 मीट्रिक टन, सांघी खरीद केन्द्र में हैफेड द्वारा 2897 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।