सीकर।कोरोना वैश्विक महामारी में जिले के होस्पिटलों में खुन की सबसे बङी कमी को देखते हुए कांग्रेस सेवादल द्वारा 27 अप्रैल से चलाये गये स्वेच्छिक रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में आज चौथे दिन भी रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में सरकारी आदेशों की पूर्णतया पालना की गई। रक्तदान कल्याण होस्पिटल सीकर में आयोजित हो रहा है जंहा प्रतिदिन 5 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। ये रक्तदान आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगा।
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङने बताया की स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में आज *दिनेश कुमार फौजी,वीरेन्द्र सिंह कविया,अशोक मील,भंवर सिंह बाटङ,नरेंद्र सिंह बाटङ कोरोना योद्धाओं ने रक्तदान किया।