सूरतगढ़/सोमासर। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मुकेश सैनी के नेतृत्व में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद बिश्नोई ने शुक्रवार को ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताएं और सोशल डिस्टेंस का महत्व समझाया इसके अलावा गैर संचारी रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप के बारे में भी जानकारी दी एवं अपनी जीवनशैली और खान-पान को बदलने का परामर्श दिया।


डॉ बिश्नोई ने कहा कि आज कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बन चुका है। इससे बचने के लिए हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी होगी और अपने रहन-सहन खान-पान में भी बदलाव करना होगा। किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं। इस अवसर पर एलएचवी पद्मावती, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू, प्रवीण कोर, फार्मासिस्ट कुलदीप, लैब टेक्नीशियन मलकीत आदि उपस्थित थे।
