-सांभरलेक की फीणी पिक-अप एवं टैम्पू में लोड कर जयपुर बेचने की तैयारी में लगे 12 आरोपी गिरफ्तार, 400 किलो फीणी जब्त


जयपुर । जयपुर ग्रामीण जिले की थाना सांभरलेक पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आसूचना एकत्रित कर कस्बा सांभरलेक मे फीणी मिठाई से लोड एक पिक-अप एवं टैम्पू नम्बर को जब्त कर 12 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर करीब 400 किलो फीणी बरामद की है, जिसको मुल्जिम रामगंज जयपुर मे ले जाकर बेचने की फिराक मे थे ।


जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त सांभरलेक कस्बे के ही रहने वाले हैं, जिनमे कन्हैया लाल कुमावत (55) गैस एजेन्सी के पास, ग्यारसी लाल प्रजापत (45) गोला बाजार, प्रदीप नारनोली (44) काला मार्ग, धन्ना लाल कुम्हार (32) सीतासागर रोड, ओमप्रकाश अग्रवाल (40) पुराना पुलिस थाना के पास, दुली चन्द साहू (30) धान मण्डी, कमल कुमावत (25) छोटा बाजार, चतुर्भुज कुमावत (56) बस स्टेण्ड, रहीश मोहम्मद (35) निर्वाणो का मोहल्ला, कालू कुरैशी (45) पंचपीरान मोहल्ला एवं मोहम्मद आरिफ (35) व दिलदार खाँ (50) तेली दरवाजा क्षेत्र में रहते है।
एसपी शर्मा ने बताया कि लॉक-डाउन के दौरान कस्बा सांभरलेक से फीणी मिठाई की काला बाजारी कर महंगे दामो पर जयपुर ले जाकर बेचने की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी, वृताधिकारी सांभरलेक श्री राजेन्द्र सिहँ रावत के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सांभरलेक पूरण मल के निर्देशन में थाना स्तर पर तीन टीमो का गठन किया गया था।
