

जैसलमेर / जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सजगता एवं सतर्कता बरती जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के.बारूपाल ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों की अनुपालना में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के चतुर्थ चरण अन्तर्गत कार्यरत टीमों द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
डॉ. बारूपाल ने बताया कि कोरोना वायरस सर्वे कार्य के लिए गठित दलों द्वारा आमजन को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करने, लॉकडाउन अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालना करने, हाई रिस्क समूह के लोगों का चिह्निकरण, क्षेत्र में बाहर से आए प्रवासियों की सूचना का संकलन एवं क्वारेन्टाईन किये गये लोगों का सत्यापन करने संबंधी कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में शनिवार को कार्यरत टीमों द्वारा कुल 4 हजार 218 घरों के 23 हजार 471 लोगों का सर्वे किया गया।


:-कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटा चिकित्सा विभाग
डॉ. बारूपाल ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव में चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है। जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों को प्रतिदिन संक्रमण मुक्त करने संबंधी गतिविधियांभी लगातार जारी है।
