बीकानेर । राजस्थानी के प्रख्यात साहित्यकार सांवर दइया की 67 वीं जयंती पर 10 अक्टूबर शनिवार को उनकी स्मृति में मुक्ति संस्था द्वारा महाराजा नरेंद्रसिंह ओडिटोरियम कार्यक्रम होगा, जिसमें जाने-माने कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया के सर्जना से नव-प्रकाशित राजस्थानी कविता संग्रह “पाछो कुण आसी” का लोकार्पण किया जाएगा।
मुक्ति के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थानी के प्रख्यात कवि-आलोचक डॉ. आईदान सिंह भाटी मुख्य अतिथि होंगे तथा विशिष्ट अतिथि जाने-माने पत्रकार-साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ रहेंगे। शिविरा के पूर्व वरिष्ठ संपादक एवं कवि भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ की अध्यक्षता में आयोज्य इस कार्यक्रम में ऊर्जावान कवि-नाटककार हरीश बी. शर्मा कविता संग्रह पर पत्रवाचन करेंगे।
कार्यक्रम के समन्वयक बुलाकी शर्मा ने बताया कि राजस्थानी साहित्य सांवर दइया का अविस्मरणीय योगदान रहा है, कुछ आलोचकों द्वारा तो आधुनिक साहित्य में एक कालखंड को सांवर दइया युग के रूप में भी स्वीकारा गया है। कार्यक्रम में कवि-कहानीकार और व्यंग्यकार सांवर दइया की सृजन यात्रा पर परिचयात्मक चर्चा एवं उनके स्मरण के साथ ही कवि-आलोचन डॉ. नीरज दइया की काव्य-यात्रा पर गंभीर विर्मश होगा। कार्यक्रम में बीकानेर संभग के अनेक साहित्यकारों के अतिरिक्त सांवर दइया के सुधि पाठक एवं मित्र शामिल होंगे।