– पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर लगाई न्याय की गुहार
– मामले की गंभीरता देख एसपी देहात से जाँच कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
आगरा।आगरा-थाना खेरागढ़ पुलिस द्वारा दैनिक अखबार के खेरागढ़ से संवाददाता सोनू परमार पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट में जबकि वह खेरागढ़ में मौजूद ही नहीं थे फिर भी उनको घटना स्थल पर होना दर्शाकर संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश से मुलाकात कर थाना खेरागढ़ पुलिस की करतूत से अवगत कराया गया।
पीड़ित पत्रकार सोनू परमार ने घटना के वक्त अपने कानपुर में होने के सारे सम्बिन्धित दस्तावेज उन्हें पेश कर अपना पक्ष रखा। पुलिस महानिरीक्षक ने पत्रकारों की बात ध्यान सुनी तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये अविलम्ब जाँच कराकर पीड़ित पत्रकार को राहत देते हुये, कार्यवायी करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया कि इस संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डाल कर आम आदमी तक हर सूचना पहुंचाने का कार्य पत्रकार अपनी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। पीड़ित पत्रकार अपने क्षेत्र में इलाका पुलिस के संरक्षण में चल रहे गोरखधंधों तथा अवैध कार्यों को अपनी कलम के माध्यम से समय-समय पर खुलासा करते रहते हैं। इस कारण उनकी आवाज को दबाने के लिय पत्रकार साथी के ऊपर यह मुकदमा लगाया गया है। उनका कहना था कि ऐसे में पत्रकार अपना कार्य ईमानदारी से कैसे कर सकते हैं। समिति के प्रदेश प्रभारी मनीष भारद्वाज ने अपने साथियों की तरफ से पुलिस महानिरीक्षक से इस मामले की जाँच पुलिस के उच्चाधिकारी से कराने की मांग की, जिस पर आईजी ने पीड़ित पत्रकार के मामले की जाँच एसपी देहात रवि कुमार से कराने की बात कही है। पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात करने वालों में समिति के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, के.पी. शर्मा, मुकेश चौहान, मनीष भारद्वाज, संजय सागर, अवधेश यादव, सोनू परमार फिरोज खान आदि पत्रकार उपस्थित रहे।