भावभीनी श्रद्धांजली देते हुये पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग

आगरा।आगरा-कोराना वायरस के संक्रमण के चलते देश-दुनियां में हाहाकार मचा हुआ है। शहर में भी कोरोना ने आतंक मचा रखा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। इस संक्रमण की चपेट में शहर की चिकित्सक, पुलिसकर्मी यहाँ तक कि पत्रकार भी आ गये हैं। शहर में स्थिति काफी गंभीर बनी हुयी है। इस महामारी ने एक दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ को लिल लिया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्थिति आज देश में काफी दयनीय है।

इस चौथे स्तंभ का देश में महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन न तो शासन न ही प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान या इस को राहत देने को उनके पास शायद कुछ नहीं है। यह बड़ी बिडम्बना है कि शुरुआत में कोरोना फाइटर्स में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी मीडियाकर्मीयों को भी गिना था पर शायद वह भी इन कोरोना फाइटर्स को भूल गये। पत्रकारों के लिये न तो शासन न ही प्रशासन ने इस संकट की घड़ी में कोई व्यवस्था करी न ही उनके बारे में कुछ सोचा। आज शमशाबाद रोड, राजपुर चुंगी स्थित शहीद नगर पुलिस चौकी के बराबर बगीची में उत्तर प्रदेश संयुक्त पत्रकार समिति के बैनर तले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये एक शोक सभा का आयोजन पत्रकार परिवार के एक अहम सदस्य आमजन में अपने जुझारुपन एवं व्यवहारिकता से लोकप्रिय एवं वरिष्ठ पत्रकार भाई पंकज कुलश्रेष्ठ को कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कारण असमय निधन पर पत्रकारों के मध्य हुआ।

शोकसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुनयन चतुर्वेदी ने की तथा संचालन संगठन के प्रदेश प्रभारी मीडिया मनीष भारद्वाज ने किया। शोकसभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार साथी पंकज कुलश्रेष्ठ को अश्रुपूर्ण नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी। साथ ही सभा में प्रस्ताव के तहत साथी पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता दिलाने के लिये संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार सुनयन चतुर्वेदी, समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल शर्मा, दैनिक लोकभारती के ब्यूरो प्रमुख मुकेश चौहान, पत्रकार के.पी. शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। शोकसभा में शहीद नगर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकार साथी को श्रद्धांजली अर्पित करते हुये अपनी शोकसंवेदना व्यक्त की। शोकसभा में मौजूद पत्रकारों के साथ काफी पत्रकार वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से भी जूड़े रहे। शोकसभा में सुनयन चतुर्वेदी, कृष्णगोपाल शर्मा, मुकेश चौहान, के.पी. शर्मा, संजय सागर, अवधेश यादव, फारुख खान, देवेन्द्र त्यागी, जे.पी शर्मा, संगम चौहान, पंकज वर्मा, सोनू परमार के साथ वीडियो कांन्फ्रेसिंग से जुड़े यतेन्द्र भारद्वाज, ज्योति चौहान, सौरभ शर्मा, देवेन्द्र बघेल ‘रानू’, चौ. वीरेन्द्र सिंह, जीतू निगम, मनोज गोयल, अनुराग तौमर, राकेश यादव, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, फिरोज खान, नसीम भाई, अमिताभ गुप्ता, मुकेश गुप्ता, चेतन शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, कामना लवानियाँ, मनीष मिश्रा, राजेश तौमर, सुधीर भारद्वाज ‘गुड्डू’, सी.पी. सिंह, राजकुमार, सतेन्द्र उपाध्याय, सलीम शेरवानी, जफर खान, सलोनी पाण्डेय, गजेन्द्र सिंह तौमर, पंकज शर्मा, विनोद गौतम, गीतम सिंह, पं. राघवेन्द्र शास्त्री, हिमांशू पाण्डेय, प्रमोद चाहर आदि ने श्रद्धांजली दी।