कोलकाता ।कोलकाता के बड़ाबाजार इलाक़े से कुल 25 यात्रियों को लेकर फिर एक प्राइवेट बस मंगलवार को
बीकानेर के लिए रवाना हुई. निजी खर्चे पर की गई इस बस में सवार हुए बीकानेर के दाऊलाल व्यास, बसंत पुरोहित, कुंजबिहारी व्यास , गंगा देवी पुरोहित , राजेश किराडू व जयपुर के सुनील ने बताया लॉकडॉउन के बाद से वे कोलकाता में अटके हुए थे. राजस्थान में ही उनका पूरा परिवार रहता है इसलिए अब सबका सहयोग पाकर राजस्थान लौट रहे है . बस यात्रियों व राज्य सरकार के बीच परमिशन व अन्य मुद्दों पर समन्वयक की भूमिका निभाने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता सपन बर्मन ने कहा कि पश्चिम बंगाल यहाँ बसे राजस्थानियों प्रवासियों के लिए अपने ही गृहनगर की तरह ही है.

ये सभी जरुरत अनुसार राजस्थान जा रहे है और फिर अपने जरुरत के काम निपटा कर फिर से कोलकाता लौटेंगे .उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिये यहाँ रहने वाले सभी लोग चाहे वो किसी भी राज्य के क्यों न हो अपने ही है. राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता आदि के प्रबंध कार्य में जुटे रामदेव बाल मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा ने कहा हम अपने भाईयों की सेवा में तत्परता के साथ खड़े है . बंगाली हो या बिहारी या राजस्थानी समाज सभी हमारे अपने है और हम हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े है .