श्रीगंगानगर 13 मई। कोरोना वायरस से अभी तक सुरक्षित बचा हुआ आखिरकार श्रीगंगानगर इसकी चपेट में आ ही गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात को प्राप्त हुई सैंपल रिपोर्ट्स में स्थानीय के ब्लॉक का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज सुबह 6:00 बजे से के ब्लॉक और इसके आसपास के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस की गाड़ियां इस इलाके में लोगों को घरों से बाहर नहीं आने की चेतावनी देते हुए घूम रही हैं।
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में के ब्लॉक में पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की गली-गली में तैनाती।