दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल साझा करेंगी. इस आर्थिक पैकेज का ऐलान कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए किया था।

पीएम मोदी ने कहा था कि आने वाले दिनों में वित्त मंत्री बताएंगी कि कैसे इस आर्थिक पैकेज को देश के अलग-अलग तबकों को दिया जाएगा. ऐसे में पैकेज से किसे कितना फायदा मिलेगा इसको वित्त मंत्री आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से बताएंगी. हालांकि पूरी जानकारी दो-तीन स्टेज में सामने आएगी।