

बिहार(सुपौल)-ओमएक्सप्रेस ब्यूरों-देश के अन्य राज्यों से सुपौल के मजदूरों का जैसे ही सुपौल आना शुरू हुआ प्रशासन द्वारा कोरेण्टाइन सेंटर भी बढ़ाया जाने लगा है। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंड में कोरेण्टाइन सेंटर भी बढ़ाया जा रहा है ताकि मजदूरों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। कमोवेश यही स्थिति जिले भर की है। मालूम हो कि पहले पिपरा प्रखंड में तीन कोरेण्टाइन सेंटर संचालित किए जा रहे थे अब जैसे जैसे मजदूरों की संख्यां बढ़ रही है इसको देखते हुए रामपुर स्थित गांधी मध्य विद्यालय में भी कोरेण्टाइन सेंटर का संचालन शुरू किया गया है ।


बताया गया कि इस कोरेण्टाइन सेंटर में वर्तमान में करीब 170 मजदूरों को ठहराया गया है। जिसके देखरेख की जिम्मेदारी रामपुर मुखिया राकेश यादव को दी गई है। कोरेण्टाइन सेंटर को पहले सेनेटाइज किया गया फिर सारे प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य कैम्प लगाकर जांच की गई जिसके बाद उसे कोरेण्टाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मुखिया राकेश कुमार ने कोरेण्टाइन सेंटर में मजूद मजदूरों के बीच मास्क का वितरण किया गया इस दौरान सोसल डिस्टेंस का खास खयाल रखा गया साथ ही कहा गया कि जब तक वे सेंटर में कोरेन्टीन रहेंगे सोसल डिस्टेंस का पालन करेंगे ताकि संक्रमण नही फैलने का कोई खतरा नही हो।
