– तीन क्विंटल चुग्गा पक्षियों को डाला, 900 पैकेट भोजन जरुरतमंदों को किया वितरित
बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निराश्रित गौवंश को 2 हजार किलो सब्जियां काट कर खिलाई जा रही है तथा रोजाना खेळियों में पशुओं के लिए टंकियों से पानी डलवाया जा रहा है। ट्रस्ट के महावीर रांका ने बताया कि सेवा की इसी शृंखला में पक्षियों को चुग्गा भी डलवाया गया है। धरणीधर मैदान में स्थित पिजन हाउस में डेढ़ क्विंटल चुग्गा तथा काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में डेढ़ क्विंटल चुग्गा डलवाया गया। ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि जरुरतमंदों को भोजन के 900 पैकेट प्रशासन के माध्यम से रोजाना वितरित करने का क्रम लगातार जारी है। सेवा कार्यों में पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, पवन महनोत, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, टेकचन्द यादव, शम्भू गहलोत, राजेन्द्र व्यास, कुलदीप यादव, पवन सुथार, टेकचन्द यादव, बाबु सुथार आदि शामिल रहे।

You missed