बीकानेर । राजस्थान देवस्थान बोर्ड के चैयरमैन एस.डी.शर्मा ने कहा कि बीकानेर की विप्र प्रतिभाओं ने शिक्षा, साहित्य, व्यापार, राजनीति, प्रशासन आदि क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
शर्मा रविवार को बीकानेर ब्राह्मण समाज द्वारा दयानंद पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित ’’विप्र गौरव दिवस’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज की एकता व सर्वांगीण विकास के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। युवा वर्ग उच्च शिक्षा ग्रहण कर व संस्कारित बन समाज व देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि विप्र समाज का नाम पूरे देश में आदर से लिया जाता है । विप्र समाज संगठित रहे तथा सभी जाति व वर्गों के उत्थान का प्रयास करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ.गोपाल जोशी ने कहा कि व्यक्ति को सदैव कर्मशील रहना चाहिए, तभी वह जीवन में आगे बढ़कर अपना, समाज व देश का नाम गौरवान्वित कर सकेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज एक सूत्रा में बंधता है। डॉ.जोशी ने कहा कि आत्म सम्मान व आत्म गौरव की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि पंडित हीरालाल शर्मा जैसे स्वतंत्राता सेनानियों की कुर्बानियों से देश को आजादी मिली, ये हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है। समाज की बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें तथा बेरोजगार युवा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बनें, इस कार्य में सभी को सहायोग देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार दिए जाएं।
अतिथियों का स्वागत दयानंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अलका डॉली पाठक ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक के.के.शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा व बनवारी शर्मा ने किया। इस अवसर पर डांडिया का भी आयोजन किया गया। अतिथियों का शॉल, साफा, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इनका हुआ सम्मान- कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को विप्र रत्न एवार्ड से सम्मानित किया गया। विशिष्ट पुरस्कार पाने वालों में मधु आचार्य आशावादी, विजय शंकर आचार्य, भागीरथ सारस्वत, सौरभ तिवाड़ी, भूपेन्द्र शर्मा, रवि पुरोहित, राजकुमार जोशी, रमेश व्यास, मोहन सारस्वा,नैऋति व्यास आदि शामिल थे। इस अवसर पर विभिन्न पत्राकारों, महाविद्यालयी छात्रा प्रतिनिधियों तथा विभिन्न क्षेत्रा की अनेक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विचित्रा वेशभूषा पहने बच्चों को भी सम्मानित किया गया। बच्चों ने फैंसी डेªस के माध्यम से पर्यावरण रक्षा, रक्तदान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ आदि संदेश दिए।
इस अवसर पर स्वतंत्राता सेनानी हीरालाल शर्मा, जेठानंद व्यास, मधु सुदन शर्मा, जितेश शर्मा, उप महापौर अशोक आचार्य, महेन्द्र दाधीच, चन्द्र शेखर शर्मा, पवन वैष्णव, शिव कुमार व्यास, सुनीता गौड़, उमाशंकर आचार्य, वाई.के.शर्मा, भगवती प्रसाद गौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।