– भाजपा के दिग्गज नेता ओम माथुर ने प्रवासी मजदूरों के पैदल आवागमन के प्रति चिंता व्यक्त की, उचित व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री व राज्य सरकार को लिखे पत्र

-माथुर ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पैदल प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचाने की उचित व्यवस्था हो !

– ओम माथुर सांसद कोष से दे चुके हैं 1 करोड़ 15 लाख रुपये, निजी आय से भी कोरोना फाइटर्स व आमजन को पहुंचा रहे हैं मदद

केकड़ी ।(तिलक माथुर)भाजप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य ओमप्रकाश माथुर ने प्रवासी मजदूरों के पैदल आवागमन पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र व राज्य सरकार से उनको सकुशल गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की मांग की है। राजस्थान के दिग्गज भाजपा नेता ओम माथुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि शताब्दियों के सबसे भीषण संकट कोरोना महामारी के समय केंद्र सरकार द्वारा जो सहायता हर वर्ग के जीवन यापन के लिये की गयी वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ की सहायता स्वदेशी के माध्यम से आत्मनिर्भर होने में एक अभूतपूर्व कदम साबित होगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एक वर्ग जो सबसे ज़्यादा परेशान है, वह भोजन पानी के कारण ही नहीं प्रवासी राज्यों से अपने राज्य में पलायन करते समय साधन ना मिलने के कारण परेशान हो रहा है और पैदल चलने पर मजबूर है। यह वर्ग राज्यों के सीमा दायित्व को भुगत रहा है। भाजपा नेता माथुर ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री केयर फंड से मज़दूरों के लिये जो 1000 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है उसमें से ही बहुत थोड़े हिस्से से इन मज़दूरों की यातायात व्यवस्था की जा सकती है।

अतः उन्हें जहां है वहीं से केंद्र सरकार अपने स्तर पर ऐसी व्यवस्था करे की वे सभी अपने-अपने घरों को सुरक्षित व सकुशल पहुँच सकें। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए ₹20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम एक मजबूत व स्वावलंबी भारत का निर्माण करेगा। वहीं उन्होंने प्रवासियों की चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गत दिनों लिखे पत्र में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला करने में राज्य सरकार पूरे मनोयोग से लगी है यह सराहनीय कदम है, लेकिन राजस्थान से जुड़ी अन्य राज्यों की सीमाओं पर हजारों प्रवासी अपने अपने राज्यों के अधिकृत प्राधिकरणों से लिखित अनुमति लेकर राजस्थान में अपने घर आने को भूखे प्यासे खड़े हैं उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है ना उनके खाने पीने की कोई व्यवस्था है और ना कोई चिकित्सकीय जाँच की गई है। वहीं उन्होंने गत महीने लिखे एक अन्य पत्र में कहा कि कुछ कुत्सित वर्ग विशेष की गतिविधियों पर राज्य सरकार की ढिलाई समूचे प्रदेश को संकट में डाल रही है, उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस पर लगाम व कठोर कार्यवाही राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि राज्य सभा सदस्य सांसद ओम माथुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर COVID-19 वैश्विक महामारी के विरुद्ध संघर्ष के लिए अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये की राशि और एक माह का वेतन 1 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। इसी प्रकार माथुर ने अपने गृह जिले पाली में राजकीय बांगड चिकित्सालय के आग्रह एवं ज़िला अस्पताल में कोरोना महामारी के मद्देनज़र आवश्यकता को देखते हुये अपने गृह ज़िले में वेंटीलेटर ख़रीदने हेतु अपनी सांसद निधि से 15 लाख की राशि की घोषणा की।

वहीं उन्होंने पाली को अपनी जन्मभूमि मानते हुए अपने जनप्रतिनिधि होने का दायित्व पूरा करने का प्रयास किया इसके चलते उन्होंने बांगड अस्पताल पाली के चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों की सुरक्षा हेतु पाली ज़िलाधीश को 100 निजी सुरक्षा उपकरण 200 जोड़ी दस्ताने और 100 बोटल्स हैंड सैनिटाइज़र की प्रदान की। हाल ही में माथुर ने अपने निजी सहायक रतीश चतुर्वेदी व अनमोल माथुर के जरिये सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर के चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों की सुरक्षा हेतु निजी आय से 100 पीपीई किट जयपुर एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर भंडारी को दिए गए। इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की किट में N-95 मास्क, फ़ेस शील्ड व चिकित्सकीय चश्मा भी शामिल थे। वहीं उन्होंने अपने गृह क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिसमें अधिकांश ग्रामीण मज़दूरी करके अपनी जीविका चलाते हैं इस लॉकडाउन के प्रतिकूल समय में उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े इस उद्देश्य से कच्ची खाद्य सामग्री के 320 किट वांछित परिवारों के लिए उपलब्ध कराए। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस वैश्विक महामारी में आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के हरसंभव प्रयास कर रही है, कोरोना जी लड़ाई में राज्यों को भी आर्थिक रूप सहायता कर रही है। माथुर ने आमजन से अपील की है कि वे संकट की इस घड़ी में सभी कोरोना फाइटर्स डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस व प्रशासन तथा सफाई के सिपाहियों का सम्मान करें। अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहे इन कोरोना फाइटर्स को सहयोग करें। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन व सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।

You missed