-खाद्य मंत्री रमेश मीणा को पत्र लिखकर करवाया अवगत ।

बीकानेर-ओम एक्सप्रेस न्यूज-युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग ने खाद्य मंत्री रमेश मीणा को पत्र लिखकर अवगत करवाया मजदूर व गरीब तबके को राशन की जरूरत है।क्योंकि पूरा देश पिछले लगभग 2 माह से लॉक डाउन है सभी तरह के कामगारों के काम धंधे बंद है।

राजस्थान में बहुत से परिवार ऐसे है जिनके प्रतिदिन काम के आधार से ही उनकी रोटी खाने की व्यवस्था होती है। बहुत से मजदूर व गरीब परिवार है जिनके राशन कार्ड तो बने हुए हैं लेकिन खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़े हुए है।ऐसे में वह राशन कार्ड नहीं के बराबर है। पत्र में उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार की सोच कोई भूखा ना सोए को धरातल पर पूरा करने के लिए जिस परिवार का राशन कार्ड बना हुआ है।उन परिवारों को आगामी स्थिति सुधार तक राशन लेने के लिए पात्र घोषित करें तथा राशन डीलरों को निर्देशित करें कि उनको राशन वितरण में राशन दे। उन्होने कहा कि राशन डीलर गरीब तबके के लोगों को राशन लेने के लिए कई बार चक्कर लगवा रहे हैं उन्हें इसलिए भी पाबंद करें कि इस संकट की घड़ी में मेहनतकश लोगों का साथ दे और उनको उचित मार्गदर्शन करें ।

You missed