– कोरोना वार्ड में लगे 2 सफाई कर्मी व एंबुलेंस चालक संक्रमित डॉक्टर की लेक्चरर पत्नी भी चपेट में आईं, 100 के लेंगे सैंपल
-पहली बार एक साथ चार कोरोना मरीज आने से प्रशासन अलर्ट
– संक्रमित सफाई कर्मचारियों के संपर्क में आए 40 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पीजीआई के विश्राम सदन से सी ब्लॉक में किया शिफ्ट
– सब्जी मंडी से लिए 126 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस


रोहतक, । पीजीआई रोहतक से जुड़े कोरोना के 4 पॉजिटिव केस आने से जिला प्रशासन एवं पीजीआईएमएस कैम्पस में हडकम्प मचा हुआ हैं। वार्ड नंबर 24 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों की सेवा में लगे 2 सफाई कर्मचारियों, पीजीआई इमरजेंसी में कार्यरत सीएमओ की लेक्चरार पत्नी व कोरोना मरीजों को लाने-ले जाने वाला एंबुलेंस चालक संक्रमित मिले हैं।
रोहतक जिले में एक दिन में 4 केस आने का यह पहला मामला है। इससे पहले 10 मई को पीजीआई के सी ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मचारी संक्रमित मिली थी। इस तरह अब तक जिले के कुल 11 केसों में से 5 अकेले पीजीआई से हैं। पीजीआई व जिला प्रशासन ने अलर्ट होते हुए पीजीआई में स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है।


चाराें संक्रमित के संपर्क में 100 से अधिक लोग आए
कोविड 19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सत्यवान ने बताया कि दो सफाई कर्मचारियों में एक पुराना बस स्टैंड, एक पाड़ा मोहल्ला, रुड़की गांव निवासी एंबुलेंस चालक और पीजीआई कैंपस में रहने वाले चिकित्सक की पत्नी में कोरोना संक्रमण मिला है। चारों मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में 100 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है। चिह्नित लोगों के सैंपल लेकर लैब में टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बने विश्राम सदन में 40 कर्मचारियों को देर रात वहां से हटा कर सी-ब्लॉक में ले जाया गया।


सब्जी मंडी के 126, कायनोस हास्पिटल के 16 व नर्स का सैंपल निगेटिव
महम निवासी 55 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम की ओर से की गई महिला की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में कायनोस हास्पिटल के चिकित्सक व स्टाफ मेंबर्स सहित कुल 16 लोगों के सैंपल लिए गए थे, यह सभी निगेटिव मिले हैं।
सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत महिला नर्स और सब्जी मंडी से लिए 126 लोगों की सैंपल रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि अभी सब्जी मंडी के आढ़तियों व श्रमिकों की लगातार माॅनिटरिंग की जाएगी। रविवार से पाड़ा मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड और रुड़की गांव में टीम को भेजकर स्क्रीनिंग कार्य कराया जाएगा।
11 में से 3 मरीज हो चुके हैं ठीक
रोहतक जिले में अब तक कुल 14 केस सामने आए हैं। इनमें से 3 को स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली का केस मानते हुए लिस्ट से हटा दिया। अब रोहतक जिले में कुल 11 केस दर्ज हैं। इनमें से ककराना के दंपती व सांपला का कारपेंटर ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बाकी 8 का पीजीआई में इलाज चल रहा है।
पीपीई किट उतारने में गड़बड़ी की जताई थी आशंका
वीओ 4 सी ब्लॉक में कार्यरत सफाई कर्मचारी जब 10 मई को संक्रमित मिली थी तो अधिकारियों ने दावा किया था कि सफाई कर्मचारी से पीपीई किट उतारने में गड़बड़ी हुई होगी। सीसीटीवी कैमरे से किट उतारने में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को चेताया भी जा चुका है। नए मामलों में भी यही आशंका है कि पीपीई किट उतारते वक्त गड़बड़ हुई होगी।
50 से अधिक कर्मचारियों के सैंपल भेजे जा चुके
रैपिड रिस्पांस टीम ने हाल ही में सी ब्लॉक में संक्रमित मिली माड़ौधी जाटान की महिला सफाई कर्मी से दोनों स्वीपर की कान्टेक्ट ट्रेसिंग मिलने के संकेत दिए हैं। यह दोनों ही सफाई कर्मचारी एक सप्ताह पहले ही वार्ड 24 में ड्यूटी पर आए थे। पीजीआई स्टाफ के दोबारा सैंपल में ही साफ होगा कि सभी सुरक्षित हैं या नहीं।
पीजीआई में स्थापित कोविड 19 कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 50 से अधिक लोगों के सैंपल करवा कर उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
राेहतक में अब मिल चुके हैं 11 केस
विगत 22 अप्रैल को ककराना के कैंसर मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। वह दिल्ली इलाज करवाने गए थे, अब ठीक हाे चुके हैं। अगले दिन ही 23 अप्रैल को कैंसर मरीज की पत्नी भी पॉजिटिव निकली। वह भी 30 अप्रैल को ठीक हाे कर अपने घर जा चुकी है।
विगत 23 अप्रैल को सांपला के कारपेंटर में कोरोना संक्रमण मिला था। गत 10 मई काे पीजीआई की सफाई कर्मी महिला भी संक्रमित पाई थी। 12 मई काे जनता कॉलोनी निवासी एएनएम संक्रमित मिली तो 14 मई को सब्जी मंडी के एक कर्मचारी में तथा इसी दिन ।14 मई को महम निवासी महिला संक्रमित मिली।


विगत 3 अप्रैल को साईंदास कॉलोनी की 72 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी। एक माह से दिल्ली में ही इलाज करवा रही थी। दिल्ली में ही महिला का दाह संस्कार किया गया था।
5 मई को दिल्ली में ड्राइवर व अटायल निवासी शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला तो 8 मई को शिव कॉलोनी की महिला संक्रमित निकली। वह 35 दिन से दिल्ली में ही पति का इलाज करवा रही थी।
विगत 23 अप्रैल को सांपला के कारपेंटर में कोरोना संक्रमण मिला था। गत 10 मई काे पीजीआई की सफाई कर्मी महिला भी संक्रमित पाई थी। 12 मई काे जनता कॉलोनी निवासी एएनएम संक्रमित मिली तो 14 मई को सब्जी मंडी के एक कर्मचारी में तथा इसी दिन ।14 मई को महम निवासी महिला संक्रमित मिली।
